
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया जिनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राधेश्याम भी मौजूद रहे। इस मौके पर एसएमआई ने बताया कि गोदाम की क्षमता 2000 मी. टन है। यहां से पीडीएस एवं एमडीएम के खाद्यान्न की निकासी हर माह 23 तारीख से करने का निर्देश है। इसमें शहर, धर्मापुर, सिरकोनी, करंजाकला के कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न उठाया जाता है। किस कोटेदार को किस तिथि को उठान करना है, इसका रोस्टर मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया व दीवारों पर उठान एवं निकासी के बाद अवशेष का विवरण लिखवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कोटेदारों से उठान के सम्बन्ध में व्यावहारिक जानकारी भी प्राप्त किया। शासन द्वारा त्रिस्तरीय सत्यापन की व्यवस्था है लेकिन मौके पर निरीक्षण से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नामित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर सत्यापित न कर कार्यालय में ही रजिस्टर मंगाकर सत्यापित कर देते हैं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सत्यापन में तैनात आपूर्ति निरीक्षक, आपूर्ति लिपिक व एसएमआई का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका जाय। मौके पर नायब तहसीलदार सदर को स्टाक की गिनती कर आज ही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने एसएमआई को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार उठान न करने वाले कोटेदारों की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को करें। उन्होंने सचेत किया कि एक सप्ताह के भीतर गोपनीय ढंग से जांच करायी जायेगी। आज के दिये गये निर्देशों का अनुपालन न करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।