.JPG)
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि ग्राम पंचायत नयनसण्ड विकास खण्ड धर्मापुर में सोडिक हाट 10.70 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कराकर कार्य पूर्ति व उपभोग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जांच करने पर हाटपैड का फर्श जगह-जगह धस गया है। साथ ही उसका प्लास्टर भी उखड़ गया है। फर्श की गुणवत्ता अत्यन्त खराब है। खड़ंजा जगह-जगह से उखड़ गया है तथा खड़ंजे में घटिया किस्म के ईंट का प्रयोग किया गया है। हाटपैड के छत को सपोट करने के लिये दोयम दर्जे की पाइप का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि जानवरों के लिये बनायी गयी नाद एवं हैण्डपम्प का प्लेटफार्म जगह-जगह से टूट गया है। निर्धारित मानक के विपरीत खराब गुणवत्ता के हाटपैड का निर्माण कार्य कराया गया है। सचिव ग्राम पंचायत के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की गयी है। कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित हुआ है।