321 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बोर्ड परीक्षाः जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2014/03/321.html
जौनपुर। जिला मजिस्टेªट सुहास एलवाई ने बताया कि इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 3 मार्च से प्रारम्भ होकर 4 अप्रैल तक के मध्य 321 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी। परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग किये जाने की शिकायत प्राप्त होती रही है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों पर सामूहिक नकल व हिंसक घटनाएं भी होती रही हैं तथा परीक्षा के पूर्व ही कहीं-कहीं प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भी भंग हो जाती है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग पर समुचित रोकथाम, परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित करके 40 सेक्टर मजिस्टेªट, सभी 6 उप जिला मजिस्टेªट जोनल मजिस्ट्रेट तथा 6 सुपर जोनल मजिस्टेªट की तैनाती की गयी है। सुपर जोनल मजिस्टेªट में सदर एवं नगर क्षेत्र मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, मडि़याहूं उप संचालक चकबन्दी राम अवतार रमन, मछलीशहर अपर जिलाधिकारी राधेश्याम, बदलापुर मुख्य राजस्व अधिकारी श्यामधर पाण्डेय, शाहगंज परियोजना निदेशक सत्येन्द्रनाथ चैधरी केराकत एके सिंह जिला वन अधिकारी की तैनाती की गयी है। सम्पूर्ण परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपर जिला मजिस्टेªट वित्त एवं राजस्व राधेश्याम को प्रभारी बनाया गया।
