सेण्ट्रल मिलिट्री फोर्स के संगीनो के साये में होगा जौनपुर में मतदान

जौनपुर।जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पुलिस अधीक्षक भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी राधेशयाम के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पत्रकारों के साथ एक वार्ता किया पत्रकारवार्ता में बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश  के क्रम में जिले में लगभग दो लाख नये मतदाता बनाये गये है। जिलाधिकारी ने अपील किया कि जिन मतदाताओं का नाम किसी कारण बस मतदाता सूची में अभी तक दर्ज ननही हो सका है वे विशेष रूप् से 9 मार्च 2014 को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर बढ़ा सकते है वहां पर बीएलओ फार्म 6 के एवं मतदाता सूची के साथ उपलब्ध रहेगे। उन्होंने कहा कि मतदान गणतंत्र का बहुत बड़ा त्योहार होता है। जिले में कुल लगभग 16 हजार मतदान कार्मिक तैनात किये जायेगे। जिले में आदर्श आचार संहिता आज से लागू हो गयी है। 24 घंटे के भीतर जिले भर में सरकारी , गैर सरकारी होर्डिंग उतरवा दी जायेगी। इस संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी। चुनाव आयोग के जारी कार्यक्रम के बारे में बताया कि जौनपुर में 17 अप्रैल 2014 से नामांकन प्रक्रिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 73 जौनपुर, 74 मछलीशहर (अनु0 जाति0) शुरू होगी। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 28 अप्रैल को नाम वापसी तथा उसी दिन चुना चिन्ह आवंटन, 12 मई को मतदान तथा 16 मई 2014 को मतगणना सम्पन्न होगी। जिले में आदर्श  आचार संहिता का अक्षरसः पालन कराया जायेगा। किसी भी प्रकार की ”िाकायत@जानकारी पत्रकारगण सीधे मुझे दे सकते है।
        पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने कहा कि सेण्ट्रल मिलिट्री फोर्स,पी0ए0सी बल, एवं अन्य प्रांतों से पुलिस बल प्र्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेगा।

Related

खबरें 2102279969954512447

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item