
जौनपुर। केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में जहांगीराबाद में हुई जहां उपस्थित सभी ने कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज में पुलिस द्वारा मेडिकल छात्र@छात्राओं की बर्बरतापूर्वक पिटाई एवं शिक्षकों के साथ दुव्र्यवहार किये जाने की निंदा किया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाय, कम है। देश के स्वास्थ्य की रक्षा के भविष्य मेडिकल छात्र@छात्राओं एवं उनके गुरूओं को बर्बरतापूर्वक तरीके से कमरों में घुसकर पुलिस द्वारा पीटा जाना कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इस कृत्य की निंदा करते हुये इस प्रकरण पर उत्तर प्रदेश इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन का समर्थन करते हैं। छात्र@छात्राओं व शिक्षकों को मुक्त कराने एवं उन पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने सहित अन्य मांगों को यदि पूरा नहीं किया गया तो दवा व्यवसायी भी सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे। इस अवसर पर शकील अहमद, वंशीधर मौर्य, योगेश चन्द्र श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी, अशोक गुप्ता, विनय गुप्ता, ओम प्रकाश मौर्य, घनश्याम साहू, राकेश प्रताप सिंह, राजकुमार उपाध्याय, दिलीप गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजय सिंह, दयाराम मौर्य, बलिराम सिंह, महेन्द्र नाथ पाण्डेय, राजय भाष्कर, राम आसरे, आनन्द साहू सहित सैकड़ों व्यवसायी उपस्थित रहे।