सुसंस्कारित शिक्षा की जरूरतः डा. केपी यादव

जौनपुर। शिक्षा वह सोपान है जिस पर चढ़कर आप हिमालय की चोट पर पहुंच सकते हैं। शिक्षा से ही देश व समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं जिसका समाज व आपका परिवार अपेक्षा करता है। उक्त बातें खुटहन क्षेत्र के चन्द्रा पैराडाइज कान्वेंट स्कूल शेरापट्टी के 12वें वार्षिकोत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुये आम आदमी पार्टी के सदर लोकसभा प्रत्याशी डा. केपी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने की जरूरत है। आज पाश्चात्य सभ्यता से नैतिकता में गिरावट आयी है। दोहरी शिक्षा नीति समाप्त कर ही समृद्धिशाली समाज की स्थापना कर सकते हैं। इसके लिये आम आदमी को जागरूक होकर सत्ता की चाभी अपने हाथ में लेनी होगी तभी गरीब किसान का बेटा आगे बढ़ेगा। इसके पहले डा. यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। तत्पश्चात् छात्रा पूजा यादव, प्रियंका सिंह द्वारा मां सरस्वती वंदना और मंजू यादव, सुजाता व पूजा यादव द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में छात्र@छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के छात्र शुभम, अमित, प्रखर, कृष्णा, आकांक्षा, सचिन व निखिल को सर्वोच्च अंक पाने पर पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता सभाजीत यादव एवं संचालन प्रधानाचार्य चन्द्रेश यादव ने किया। विद्यालय की प्रगति आख्या शिक्षक शैलेन्द्र उपाध्याय एवं आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन प्रबंधक हीरा लाल यादव ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र यादव, राजमणि यादव, डा. लक्ष्मीकांत यादव, राजकुमार यादव, रामजी यादव, डा. राधेश्याम यादव, एपी मिश्र, रूचि यादव, वंदना शर्मा, सुनीता यादव, पूनम यादव, विरेन्द्र, गोपाल सिंह, फिरोज अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 4628054182048119887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item