मां काली की मुरतिया बड़ा प्यारा लगे.........

जौनपुर: मड़ियाहूं पड़ाव के निकट स्थित काली मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। दूसरे दिन शुक्रवार की शाम मां काली का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। मंदिर के पुजारी एवं संस्थापक भगौती सिंह (वागीष) ने बताया कि कलयुग में मां काली की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसके बाद देवी जागरण में देवी गीत गायक जितेंद्र झा ने 'जय जय जयकारा लगा लो' प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। केके श्रीवास्तव ने मां काली की मुरतिया बड़ा प्यारा लगे पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। शैलेंद्र दूबे ने अपनी प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कृष्णा झा द्वारा एक से एक मनोहारी झांकी प्रस्तुत किया गया। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इससे पूर्व देवी जागरण के कार्यक्रम का शुभारम्भ डा.वीएस उपाध्याय ने किया। मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य संतोष श्रीवास्तव ने मां काली की महिमा का गुणगान किया। भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा.विनोद कुमार, डा.प्रमोद कुमार, डा.सौरभ उपाध्याय, डा.आरपी यादव, अजय त्रिपाठी, डा.लाल बहादुर सिद्धार्थ, अनीता सिद्धार्थ, डा.एचडी सिंह, डा.संजय सिंह, विनोद मौर्या, दलसिंगार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार ज्ञापन सर्वेश सिंह 'सोनू' व वंदेश सिंह ने किया।

Related

खबरें 3432945325820305780

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item