महाआरती व भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

जौनपुर। नगर के परमानतपुर में स्थित सिद्धपीठ मां शारदा मंदिर के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन मंगलवार को महाआरती व भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। राधेश्याम गुप्त फाउण्डेशन ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव की शुरूआत बीते सोमवार को विशेष श्रंृगार, पूजन एवं आरती से हुई जिसके बाद अखण्ड मानस पाठ का आयोजन शुरू हुआ। आज दूसरे दिन प्रातः 7 बजे मां शारदा का अलौकिक श्रृंगार करने के बाद पूजन एवं आरती हुई। तत्पश्चात् मानस पाठ की पूर्णाहुति हुई जिसके बाद सुमधुर भजन के बाद महाआरती हुई। माता रानी का महाआरती श्री श्री 108 स्वामी देवी प्रसाद जी महाराज ने किया जिसके बाद भावपूर्ण भजन वर्षा हुई। तत्पश्चात् भण्डारे का आयोजन हुआ जहां हजारों नर-नारियों, बूढ़े-बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न कराने में प्रबंधक आशुतोष जायसवाल, ट्रस्टी सत्य प्रकाश गुप्त एडवोकेट, संदीप कुमार सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर विजय कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार, रविकांत जायसवाल, सुशील कुमार, रमाकांत जायसवाल, नितिन कुमार, विनीत कुमार, रोहित कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक व सहयोगी उपस्थित रहे। अन्त में मंदिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल ने सभी आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 8053714322031153213

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item