जौनपुर से कामरेड रविशंकर मौर्य प्रत्याशी
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_955.html
जौनपुर। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट पार्टी) के जिला सचिव का. जगदीश चन्द्र अस्थाना एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पार्टी की केन्द्रीय कमेटी द्वारा 17वीं लोकसभा चुनाव के लिये पूरे देश में 110 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है। श्री अस्थाना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर संसदीय क्षेत्र से कामरेड रविशंकर मौर्य, प्रतापगढ़ से का. शेषनाथ तिवारी एवं मुरादाबाद से का. विजयपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर बीते 21 जनवरी से लगातार जनचेतना अभियान चल रहा है। श्री अस्थाना ने बताया कि आगामी 11 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा जहां सभी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।