अंगद की तरह पांव जमाये बैठे है जौनपुर के डीडीओ
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_4.html

जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां एक ओर शासन द्वारा तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया, वहीं दूसरी ओर जनपद में एकाध अधिकारी वर्षों से विराजमान हैं जबकि नियम से देखा जाय तो पता चलता है कि वह 3 वर्ष से अधिक समय से इसी पद पर तैनात हैं। ऐसे अधिकारी पर भले ही लोकसभा चुनाव के तहत फेरबदल का नियम न लागू होता हो लेकिन शासन के ही जीओ को मानें तो 3 वर्ष से अधिक समय से ऐसे अधिकारी की तैनाती समझ से परे है। ऐसे अधिकारी की तैनाती पर गौर किया जाय तो सबसे पहले विकास भवन के दूसरे तल पर बैठे जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र हैं जिनका कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण हो गया है तथा अब वे चैथे वर्ष में चल रहे हैं। बता दें कि पूर्व में तैनात रहे जिला विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी के चले जाने के बाद 2 दिसम्बर 2010 को तेज प्रताप मिश्र की यहां तैनाती हुई। आज देखा जाय तो 3 वर्ष 3 महीने से भी अधिक दिन बीत गया जो नियम का मजाक उड़ा रहा है। 3 वर्ष तक तैनाती होने के शासन के जीओ को धता बताते हुये जिला विकास अधिकारी की आज भी तैनाती है जो लोगों के समझ से परे है। कुल मिलाकर एक जिले में 3 वर्ष से अधिक समय तक तैनात न रहने के नियम का मजाक उड़ाया जा रहा है जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोग यही कह रहे हैं कि ऐसे अधिकारी पर शासन के जीओ का पालन नहीं हो रहा है तो कोई बात नहीं लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले फेरबदल का तो असर पड़ना चाहिये।