दावत उड़ाना पड़ा महगा चिकन खाने से 13 लोग विमार
https://www.shirazehind.com/2014/03/13.html
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में तेरह लोगो मुर्गे की दावत उड़ाना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल इन लोगो को एक सहकर्मी ने कल रात पार्टी दिया था। सभी ने दावत में बने चिकन का जमकर लुफ्त उठाया। पार्टी समाप्त होने के बाद सब लोग अपने अपने घर चल दिए। कुछ ही देर बाद एक एक लोगो को उलटी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। परिवार पहले घरेलु नुख्शे से इलाज करना शुरू किया लेकिन हालत सुधरने के बजाय और ख़राब होने लगी। आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है सभी हालत फ़िलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है।