
जौनपुर: कानपुर मेडिकल छात्रों-शिक्षकों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में जिले के आंदोलित चिकित्सकों ने सोमवार को एलान किया कि मांगे पूरी होने तक वे अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे।
आइएमए भवन में संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कानपुर की घटना के विरोध में मंगलवार को जुलूस निकालने व जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। चिकित्सकों ने पुलिस द्वारा उक्त छात्रों-शिक्षकों की पिटाई की भर्त्सना की।
इस मौके पर सचिव क्षितिज शर्मा, अजीत कपूर, विनोद सिंह, जीएच खान, एनके सिन्हा, वीएस उपाध्याय, एचडी सिंह, एनके सिंह, अरविंद सिंह, तेज सिंह, रजनीश सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
डाक्टरों की प्रमुख मांगें