जमीनी विवाद के चलते चली गोली, अधेड़ घायल

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय पोख्ता पुलिस चैकी अन्तर्गत तारापुर कालोनी के पास बीती रात जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर गोली चला दिया जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। घायल को परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल की गम्भीरता को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार तारापुर कालोनी निवासी जलाल अहमद पुत्र जल्लू (55 वर्ष) एक मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होकर रात लगभग साढ़े 10 बजे के बाद अपने घर तारापुर जा रहा था कि पठानटोलिया निवासी एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दिया जो घायल की पीठ में लगी। देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। घायल को परिजन चिकित्सालय ले गये जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, सीबी सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल पक्ष द्वारा मामले की नामजद तहरीर दर्ज करा दी गयी है। चर्चा के अनुसार घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है। इस बावत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अभियुक्त की सुरागरशी में पुलिस बल व मुखबिरों का जाल बिछा दिया गया है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related

खबरें 8022107352075123044

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item