मां शारदा का हुआ भव्य श्रृंगार

जौनपुर। श्री मां शारदा शक्तिपीठ, परमानतपुर के दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार महोत्सव का सोमवार से शुभारंभ हुआ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों से मन्दिर परिवेश भक्ति भावपूर्ण हो उठा। दर्शन पूजन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रंृगार महोत्सव के प्रथम दिवस आज प्रातःकाल मां शारदा का विशेष श्रृंगार किया गया। भव्य श्रृंगार के बीच मां शारदा की प्रतिमा अलौकिक तथा दिव्य नजर आ रही थी। सुबह 7 बजे पूजन आरती की गयी। तत्पश्चात् खण्ड रामचरित मानस पाठ प्रारम्भ किया गया। मानस की चैपाइयों को सस्वर पाठ से मन्दिर और निकटवर्ती वातावरण गुंजायमान हो उठा। मन्दिर परिसर में प्रातःकाल से भक्त दर्शनार्थियों का आवागमन लगा रहा। देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा। श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन 4 मार्च को प्रातःकाल 7 बजे मां शारदा का अलौकिक श्रृंगार, पूजन आरती तथा मानस पाठ की पूर्णाहुति का आयोजन हैं तत्पश्चात् भजन और दोपहर में एक बजे आरती व इसके बार भण्डारा का आयोजन किया गया है। ट्रस्ट के प्रधानन्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल तथा प्रबन्धक एवं कार्यक्रम संयोजक आशुतोष जायसवाल ने श्रद्धालुओं से अनुष्ठान में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।

Related

खबरें 7038606634561124741

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item