
जौनपुर। होली के अवसर को देखते हुए मिलावटखोरों के विरूद्ध जिला अभिहित अधिकारी द्वारा चलाये गये अभियान के तहत स्थानीय रोडवेज स्थित संजय जलपान गृह पर खाद्य विभाग के निरीक्षक के नेतृत्व में मारे गये छापे में तीन नमूना लिया गया जिसे शुद्धता की जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला अभिहित अधिकारी बीपी सिंह काफी दिनों से सुचना मिल रही थी कि रोडवेज के ईर्द गिर्द तथा जिले में अन्य क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य सामग्री, जलपान गृहों एवं कैण्टीनों से बेचा जा रहा है। जिस पर श्री सिंह ने निर्देशन में खाद्य निरीक्षक संतोष दूबे के नेतृत्व में शिव प्रताप तिवारी, ओंकार यादव ने रोडवेज स्थित संजय जलपान गृह पर छापा मारा और गुलाब जामुन, बर्फी व दूध का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा। जिस समय रोडवेज पर खाद्य निरीक्षक दल ने छापेमारी किया अफरा तफरी मच गयी। लोग दूकाने बंद कर भाग खड़े हुये।