
जौनपुर। एकल विद्यालय अभियान द्वारा अंचल जौनपुर संकुल के त्रिलोचन महादेव में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम हुआ जहां कुल 90 गांवों से आये आचार्यों को वस्त्र वितरित करने के साथ ही सभी भाई/बहनों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अमेरिका से आये अन्तर्राष्ट्रीय ट्रस्टी भाई रमेश शाह के अलावा अंचल प्रभारी वेद प्रकाश एडवोकेट ने एकल के कार्यकर्ताओं को वस्त्र वितरण कर ग्रामवासियों सहित गांव के बच्चों को अपनी संस्कृति को पुनः जागृत करने के लिये प्रेरित किया। भाई रमेश शाह ने अमेरिका में रहते हुये भी अपने भारतीय संस्कृति के बारे में विचार व्यक्त करते हुये बताया कि वे गांव के आचार्यों के बीच ऐसे घुल-मिल गये मानो वे गांव के ही रहने वाले हैं। इस दौरान वेद प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को एकल आदर्श गांव बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर डा. हरेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सैनी, पवन जी, सतीश चन्द्र, रामजानकी, कामता प्रसाद, संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, नीतू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतिराम ने किया।