
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के रासमण्डल वार्ड में सोमवार को अध्यक्ष आलोक वैश्य की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक वर्ग के दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता लेने वालों में रमजान खां, रईस, शहजादे, अब्दुल्ला, बाबू, इरफान, सकीना आदि रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने सभी धर्म व जाति के लोग मिलकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, गौतम गुप्ता, दिलीप तिवारी, पंचदेव तिवारी, सुधा श्रीवास्तव, डा. सुनील श्रीवास्तव, विनय दूबे, शुभम मिश्रा, बलराम गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।