भाजपाजनों ने गिनायीं अमरनाथ यात्रा सम्बन्धी समस्याएं

  जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की बैठक शुक्रवार को नखास वार्ड के अध्यक्ष अंकित सिंह के आवास पर हुई जहां जुलाई माह से प्रारम्भ होने वाली अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण में होने वाली समस्याओं और श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधाओं के निराकरण हेतु चर्चा हुई। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रशासन से दो बिन्दुओं पर कार्यवाही करने की मांग की गयी जिसमें पहला- पंजीकरण हेतु जो बैंक निर्धारित किये गये हैं वह जौनपुर के न होकर बाहर के हैं। ऐसे में यात्रा पर जाने वाले लोगों को अकारण परेशान होना पड़ रहा है। दूसरा- जिन यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का मेडिकल परीक्षण होना है, उस प्रक्रिया को सरल बनाया जाय, ताकि अधिक से अधिक लोग यात्रा पर जा सकें। इसके साथ ही पैथोलाॅजी के कर्मियों को निर्देशित किया जाय कि खून का परीक्षण गम्भीरता से लिया जाय, क्योंकि जिला चिकित्सालय द्वारा परीक्षण कार्य में लापरवाही की जा रही है। इस अवसर पर अतुल गुप्ता, धर्मपाल कन्नौजिया, डा. राजवीर सिंह, महेन्द्र गुप्ता, अरूण जायसवाल, बलराम निषाद, राजेश निषाद, पन्ना निषाद, जगदीश खरवार, लालमन निषाद सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री गौतम गुप्ता ने किया।

Related

खबरें 3044097415544372820

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item