जवानों के परिवारों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारीः ब्रिगेडियर वीरेन्द्र

जौनपुर। भारतीय सेना के जो जवान देश व समाज की रक्षा के लिये अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं, उनके परिवार की सुरक्षा संरक्षण व जीवन स्तर को उन्नत बनाने की जिम्मेदारी सैन्य अधिकारियों, स्टेशन कमाण्डर व पूरे समाज की है तभी तो सैनिक अपनी पूरी क्षमता के साथ राष्ट्र सेवा कर सकेंगे। उक्त बातें 39 गोरखा टेªनिंग सेण्टर के कमाण्डेंट ब्रिगेडियर कुंवर वीरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को एनसीसी हाउस के पुनर्निर्माण के बाद उसके उद्घाटन अवसर पर कही। इस दौरान उन्होंने पीआई स्टाफ के लिये एक टीवी उपहार स्वरूप प्रदान किया जिससे प्रशिक्षण कर्मियों का मनोरंजन हो सके। इसी क्रम में 98 यूपी बटालियन के कमाण्डिंग आफिसर कर्नल ओपी मिश्र ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि 1879-80 के नक्शे व तत्कालीन कलेक्टर जौनपुर के आदेश से यह स्थान अंग्र्रेजी सेना का कैम्प क्षेत्र रहा है जो 28 अक्टूबर 1918 के आदेश में भी दर्ज है। 1974 से यहां पर एनसीसी के जवानों को स्थायी तौर पर रहने का आदेश हुआ। अन्त में ब्रिगेडियर श्री सिंह ने बताया कि यहां भौतिक सत्यापन के बाद जो आर्थिक सहयोग स्वीकृत किया, उसके कारण इसका पुनर्निर्माण हो सका। इस अवसर पर कर्नल आसित केसल कमाण्डिंग आफिसर 5 यूपी कम्पनी, मेजर समरजीत दूबे प्रभारी अधिकारी पूर्व सैनिक पालीक्लीनिक, मेजर रमेशमणि त्रिपाठी, मेजर पीपी सिंह, ले. रजनीश सिंह, सूबेदार मेजर देवेन्द्र सिंह सिकरवार, सूबेदार मेजर केबी भण्डारी, सूबेदार रविन्द्रपाल सिंह, सूबेदार जकतार सिंह, सूबेदार बीबी गुरूंग, सूबेदार कृपा राम सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

खबरें 178657592755857042

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item