मतदाता पंजीकरण अभियान की मातहतों ने ही निकाल दी हवा

  जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को मतदाता पंजीकरण अभियान चला जिसके बाबत जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर छूटे लोगों का पंजीकरण करने के साथ ही अधूरे कार्यों को सम्पन्न कराया गया लेकिन तमाम जगहों पर मिली खामियों को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि इस अभियान की हवा निकल गयी। लोगों की मानें तो कई केन्द्रों पर बीएलओ नहीं थे तो कहीं पर फार्म ही नदारत दिखे। वहीं एक केन्द्र पर तो जिलाधिकारी के आने की सूचना पर न जाने कहां से 12 बजे पंजीकरण के लिये फार्म आ गये और लोगों में बांटे गये। इसी क्रम में देखा गया कि नगर के मियांपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अचानक जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं डिप्टी कलेक्टर रितु सुहास पहुंचे जहां अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान वहां निराश होकर खड़े सैकड़ों की संख्या में लोगों ने फार्म 6 का न होना बताया तो जिलाधिकारी के तेवर को देखते हुये न जाने कहां से आनन-फानन में फार्म 6 आ गया और लोगों में वितरित हुआ। उधर नगर के बीआरपी इण्टर कालेज मतदान केन्द्र पर कोई बीएलओ नहीं दिखा जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा। कमोवेश इस तरह की तमाम खामियां जगह-जगह देखने को मिली जिससे कुल मिलाकर लोगों में इस बात की जोरदार चर्चा है कि मतदाता पंजीकरण अभियान की हवा निकल गयी, शासन-प्रशासन का दावा कोरा साबित हुआ।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 2593870547553540064

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item