सपा-भाजपा मिलकर प्रदेश में करा रही है दंगा : सतीश मिश्रा
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_8562.html
बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार से जौनपुर में चुनावी विगुल फूंक दिया है पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चद्र मिश्रा जौनपुर संसदीय क्षेत्र के बदलापुर में एक लोकसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। सतीश मिश्रा ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए इस सीट पर बसपा का परचम लहराने के लिए जुट जाने का आवाहन किया। अपने सम्बोधन में सतीश ने भाजपा सपा और कांग्रेस को निशाने पर रखा साथ मायावती के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। सतीश मिश्रा ने साफ कहा कि 2007 से पहले यूपी में माफिया राज की सरकार चल रहा था। जब मायावती ने सत्ता सभाला तो सबसे पहले माफिया राज का सफाया करने का काम किया। आर्थिक मंदी के दरम्यान पूरे देश में लोगो को नौकरियों से निकाला जा रहा था उस समय मायावती ने नौकरियों पर लगी रोक को समाप्त करके 10 लाख लोगो को सरकारी नौकरी देने का काम किया था। मौजूदा सरकार भाजपा से साठगाठ करके दंगे करा रही दोनों मिलकर टिकट बटवारे का काम कर रहे है.