समर्पित वेलफेयर ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_2989.html
जौनपुर। यदि शरीर स्वस्थ है तो मन व मस्तिष्क दोनों का संचालन ठीक तरीके से होता है और इसी से शरीर का विकास भी होता है। माता-पिता को चाहिये कि वे अपने साथ अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। उक्त बातें समर्पित वेलफेयर ट्रस्ट बदलापुर पड़ाव के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुये डा. सुरेश कुमार ने कही। मां जड़ावती बालिका विद्यालय चांदपुर-गोनापार के प्रांगण में आयोजित शिविर में डा. कुमार ने दर्जनों बच्चों का निःशुल्क जांच किया तथा इसके साथ परामर्श देने के अलावा निःशुल्क दवा भी वितरित किया। इस अवसर पर बाबुलनाथ सरोज, हरिशंकर विश्वकर्मा, प्रेम सिंह, पूनम उपाध्याय, अजय प्रजापति, राजीव तिवारी, नवीन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अन्त में संयोजक व विद्यालय के प्रबंधक राम नारायण सिंह ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभार जताया।