यूथ इन एक्शन के कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर किया ‘‘डोर-टू-डोर’’ सम्पर्क

   जौनपुर। जनपदवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य लिये यूथ इन एक्शन के जिला संयोजक मिथिलेश सिंह गुड्डू के दिशा निर्देशन में शनिवार को गठित 11 अलग-अलग टीमों ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर अभियान का अलख जगाया। इस दौरान टोली में शामिल एक्शन के कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागो अभियान के तहत डोर-टू-डोर जाकर लोगों से जनसम्पर्क किया और मतदाता बनने के साथ ही अपने मत का प्रयोग करने पर बल दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 9 मार्च दिन रविवार को बूथों पर मतदाता बनने की व्यवस्था की गयी है। लोगों से अपील की गयी कि वे अपने मतदान केन्द्र पर जायं और वहां मौजूद बीएलओ से सम्पर्क करके मतदाता बनें। जिला संयोजक श्री सिंह ने बताया कि चिंहित मोहल्लों के लिये बनी टोलियों का नेतृत्व करने वालों में क्रमशः तारापुर में मिथिलेश सिंह व आशीष जायसवाल, मैहर मंदिर में अमित सिंह, वाजिदपुर में शत्रुघ्न सिंह, नखास में सुशील जायसवाल व अमित जायसवाल, पान दरीबा में अनिल सिंह व विजय सिंह, चाचकपुर में आलोक सिंह, हुसेनाबाद में अमित गुप्ता और कलीचाबाद में राजेन्द्र अग्रहरि रहे। इसके अलावा एक्शन के अन्य कार्यकर्ताओं ने शेष क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया।

Related

खबरें 1480707711974580907

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item