महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर शनिवार को दर्जनों की संख्या में महिलाओं के साथ मुंह पर काली पट्टी बांधकर थाने पर जमकर प्रदर्शन किया और थानाध्यक्ष से गुहार भी लगाया। बताया गया कि उक्त गांव निवासी रामकुमार गौतम व वर्मा विरादरी के बीच खेत में पशु चराने को लेकर बीते गुरूवार को विवाद हो गया था। शुक्रवार को मौका-मुआयना करने पहुंची पुलिस द्वारा दलितों के साथ अभद्रता करने से महिलाएं पुलिस पर बिफर पड़ीं। मौके की नजाकत भांप कर पुलिस वापस थाने लौट गयी। पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ शनिवार को पुलिस द्वारा एकपक्षीय उत्पीड़न का आरोप लगाकर मुंह पर काली पट्टी बांधकर थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा थानाध्यक्ष से मामले की जांच करवाकर न्याय दिलवाने के लिये लिखित तहरीर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच करवाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उर्मिला, शीला, आशा, राजकली, सिंगारी, सुदरमा, इन्द्रावती, मेवाती, विमला, तारा, शशिकला, रेखा, अनीता, प्रमीला, सरजूदेई, शनिचरा, रामकुमार, रामदेव मौजूद रहे।

Related

खबरें 8037799177975731616

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item