
जौनपुर। जफराबाद थाना पुलिस ने एक युवक को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया युवक क्षेत्र के ही भड़सरा गांव निवासी प्रकाश उर्फ कुल्फा सोनकर है जिसको पुलिस ने बीती रात मतापुर रेलवे क्रासिंग के पास से दबोचा। पकड़ा गया युवक पिछले काफी दिनों से विभिन्न धाराओं में वांछित रहने के बावजूद फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि तलाशी के दौरान 315 बोर का कट्टा व 2 कारतूस बरामद हुआ।