शाही शादी की झलक दिखी जौनपुर में हेलीकाप्टर से आय दूल्हा
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_8621.html
बड़े शहरो और बड़े नेताओ के तर्ज पर अब पूर्वांचल के जनपदो में भी शाही शादियां शुरू हो गई है। आज उसकी झलक देखने को मिली जौनपुर के एक छोटे से गांव में। इस गांव का दूल्हा आज घोड़ी पर नही बल्कि उड़न घाटोले पर सवार होकर पहुंचा तो दुल्हे से ज्यादा हेलीकाप्टर देखने वालो की भीड़ जुट गई। दूल्हा और दुल्हन दोनों परिवार के लोग कोई राजनेता परिवार से तालुख नही रखते है बल्कि दोनों परिवारो के लोग मुबई में व्यापार करते है। इधर दुल्हन के घर वालो की इच्छा थी कि मेरी बेटी के सपनो का राजकुमार डोली के बजाय हेलीकाप्टर पर सवार होकर मेरे दरवाजे पर आये ,यही तमन्ना दुल्हे के माँ बाप की भी थी. मेरा राजदुलारा उड़न घाटोले पर बहू को घर ले आये।
