शाही शादी की झलक दिखी जौनपुर में हेलीकाप्टर से आय दूल्हा

बड़े शहरो और बड़े नेताओ के तर्ज पर अब पूर्वांचल के जनपदो में भी शाही शादियां शुरू हो गई है। आज उसकी झलक देखने को मिली जौनपुर के एक छोटे से गांव में। इस गांव का दूल्हा आज घोड़ी पर नही बल्कि उड़न घाटोले पर सवार होकर पहुंचा तो दुल्हे से ज्यादा हेलीकाप्टर देखने वालो की भीड़ जुट गई।  दूल्हा और दुल्हन दोनों परिवार के लोग कोई राजनेता परिवार से तालुख नही रखते  है बल्कि दोनों परिवारो के लोग मुबई में व्यापार करते है। इधर दुल्हन के घर वालो की इच्छा थी कि मेरी बेटी के सपनो का राजकुमार डोली के बजाय हेलीकाप्टर पर सवार होकर मेरे दरवाजे पर आये ,यही तमन्ना दुल्हे के माँ बाप की भी थी. मेरा राजदुलारा उड़न घाटोले पर बहू को घर ले आये।

Related

खबरें 5757966356355560819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item