योगी देवनाथ हुए 73 वर्ष के

जौनपुर।बाबा बारीनाथ संस्थान टैगोर नगर जौनपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ योग प्रचार समिति राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सद्गुरू जनसंत श्री श्री योगीदेवनाथ महराज का 73वां धरा आगमन  कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें प्रातः 8 बजे धरा आगमन पर सैकड़ों भक्तों ने पुष्पगुच्छ देकर उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना किया। प्रातः 9 बजे जिला अस्पताल पुरूष/महिला मरीजों को तथा बालवाड़ी विद्यालय बच्चों में 285 फल पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, डा0 ए0के0बरनवाल, महालक्ष्मी वर्मा, अधिलेश कुमार श्रीवास्तव, सुबास गुप्ता,रीता जायसवाल, मालती वर्मा, भागीरथी, नन्दगोपाल, विजय मौर्य, अंशिका, मालती मौर्य, नीरज शाह, रविनाथ सोनी, अमित,सुरेश, रसिया के मास्को शहर से युक्ता ,एलीना, कैटरीना, मासा, आदि उपस्थित रही। उक्त जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ योग प्रचार समिति राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Related

खबरें 7021512056868542558

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item