
जौनपुर।बाबा बारीनाथ संस्थान टैगोर नगर जौनपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ योग प्रचार समिति राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सद्गुरू जनसंत श्री श्री योगीदेवनाथ महराज का 73वां धरा आगमन कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें प्रातः 8 बजे धरा आगमन पर सैकड़ों भक्तों ने पुष्पगुच्छ देकर उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना किया। प्रातः 9 बजे जिला अस्पताल पुरूष/महिला मरीजों को तथा बालवाड़ी विद्यालय बच्चों में 285 फल पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, डा0 ए0के0बरनवाल, महालक्ष्मी वर्मा, अधिलेश कुमार श्रीवास्तव, सुबास गुप्ता,रीता जायसवाल, मालती वर्मा, भागीरथी, नन्दगोपाल, विजय मौर्य, अंशिका, मालती मौर्य, नीरज शाह, रविनाथ सोनी, अमित,सुरेश, रसिया के मास्को शहर से युक्ता ,एलीना, कैटरीना, मासा, आदि उपस्थित रही। उक्त जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ योग प्रचार समिति राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है।