वसूली में आबकारी विभाग नम्बर वन

जौनपुर 01 मार्च 2014- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में  कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा बैठक किया। लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली न करने वाले विभागों को कड़ी चेतावनी दिया। मासिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति का प्रतिशत आबकारी 147 प्रतिशत, स्टाम्प तथा पंजीकरण 102, विद्युत 120, सिंचाई 164, उद्योग 135, वन विभाग 117, सड़क तथा पुल 107, ब्यापारकर 92 , परिवहन 79, मनोरंजन 86 प्रतिशत रहा। सहायक निरीक्षक स्टैम्प सरिता राय के द्वारा बताया गया कि इस माह में एक लाख स्टैम्पकमी के वादों से राजस्व किया। उप निवंधक शाहगंज द्वारा लगातार दो माह से कम इन्फोर्समेण्ट वादों के निस्तारण में कमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा अपर जिलाधिकारी राधेश्याम को वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण एवं आई0जी0 स्टैम्प को स्थानान्तरण कराने के लिए पत्र प्रेषित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उपायुक्त व्यापारकर मोनू त्रिपाठी तथा मण्डी परिषद सचिव शाहगंज एवं सदर द्वारा मानक के अनुसार धान खरीद से टैक्स चोरी के मामले में एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित करने साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों के द्वारा कार्यवाही भी कराने का निर्देश दिया। 15 दिन के भीतर सुधार न होने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। आबकारी अधिकारी डी0एन0दूबे को निर्देशित किया कि अवैध शराब उत्पादन एवं बिक्री पर कठोर कार्यवाही करें। अधि0अभियंता विद्युत वी0के0सिंह को माह में विद्युत राजस्व वसूली अधिक कराने पर बधाई दिया तथा नीचे के कर्मचारियों को सचेत भी रहने का निर्देश दिया। सहायक श्रमायुक्त विकास कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि श्रमिकों के पंजीकरण का कार्य एन0आई0सी0 के माध्यम से आन लाइन किया जाय तथा प्रमाण पत्र भी आन लाइन भी जारी किया जाय। ड्रग निरीक्षक को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में जिले में नकली दवा की बिक्री न होने पाये। आकस्मिक जांच कराये जाने पर नकली दवा मिलने पर आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। नगर निकाय, बाटमाप, मनोरंजन सहित अन्य विभागों की गहन समीक्षा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर एडीएम राधेश्याम,डीएफओ ए0के0सिंह, जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी वी0पी0सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जे0के0राय, परिवहन से राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 

Related

खबरें 5209279448688797814

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item