ओम प्रकाश अध्यक्ष , शिव प्रताप मंत्री हुये निर्वाचित
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_8707.html
जौनपुर। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की जनपद इकाई का वार्षिक चुनाव अवधेश पाण्डेय की अध्यक्षता में चुनाव अधिकारी एसके श्रीवास्तव की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान ओम प्रकाश सिंह अध्यक्ष एवं शिव प्रताप सिंह निर्विरोध मंत्री निर्वाचित हुये। इसके साथ ही उपाध्यक्ष आरपी सिंह, रामचन्दर यादव, संयुक्त मंत्री व्रतदेव तिवारी, विनोद राय, संगठन मंत्री रवीन्द्र नाथ उपाध्याय व कोषाध्यक्ष रामनाथ राम चयनित किये गये। इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यख रमाशंकर सिंह, शौकत अली, प्रभाकर पाण्डेय, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, हरिशंकर, विनोद सिंह, विजय बहादुर यादव, राजेश सिंह, राजेन्द्र यादव सहित वाराणसी, गाजीपुर सहित अन्य जनपदों के तमाम सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।
