महिला सप्ताह अपराजिता-2014 का आयोजन 3 मार्च से

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचआरडी विभाग के छात्रों का, छात्रों द्वारा, छात्रों के लिये अवधारणा के साथ 3 से 8 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित महिला सप्ताह अपराजिता-2014 के नाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों का चयन व उनके दायित्वों का विभाजन किया गया। इस दौरान अरूण विश्वकर्मा को सर्वसम्मत से मुख्य समन्वयक व पूजा चैरसिया को सेक्रेटरी चुना गया। बताया गया कि 4 मार्च को ‘हुनर’ कविता प्रतियोगिता के लिये रोमा श्रीवास्तव, 5 मार्च को ‘मेधा’ क्वीज प्रतियोगिता के लिये नेहा तिवारी, 6 मार्च को ‘तपाक’ एक्स्तेम्पोर प्रतियोगिता के लिये अरूण विश्वकर्मा को इवेंट हेड बनाया गया। सभी कार्यक्रमों को संचालित करने के लिये 11 सदस्यीय कोर टीम में प्रिया राय, अर्चना सिंह, शिखा जंडवानी, पूजा चैरसिया, नेहा तिवारी, अरूण विश्वकमा, द्रविण, रश्मि राय, पारूल कुमारी, रोमा श्रीवास्तव, रामसकल का चयन हुआ है। इसके साथ ही प्राध्यापक डा. अविनाश पार्थिडकर, संगीता साहू व डा. रसिकेश को मेंटर तय किया गया। अन्त में बताया गया कि 8 मार्च को सांस्कृतिक व सम सामयिक विषयों से सम्बन्धित कार्यक्रम व अपराजिता ‘एक नारी की दास्ता’ का मंचन सहित प्रतियोगिता के अव्वल प्रतियोगियों को सम्मानित किया जायेगा।

Related

खबरें 9018511560130669024

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item