नया इतिहास लिख सकती है जौनपुर लोक सभा चुनाव!
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_8741.html
समाजवादी पार्टी के पूर्व सेनानी व जौनपुर संसदीय क्षेत्र से आप के उम्मीदवार डॉ 0 केपी यादव से बुद्धजीवियो का काफी पहले से लगाव रहा है लेकिन सपा की नीतियो कारगुजारियो के कारण पढ़े लिखे लोग उनसे दूरी बनाये हुए थे। जिस दिन से केपी ने लाल टोपी उतारकर आप की टोपी पहन लिया उसी दिन से कई विश्व विद्यालयो , महाविद्यालयो , इंटर कालेज टीचर खुलकर उनके साथ हो लिए है। यह बुद्धजीवी तबका एक मंच बनाकर डॉ0 केपी को संसद में भेजने की कवायद शुरू कर दिया। यदि यह मंच पूरी तरह तैयार हो गया तो इस बार जौनपुर लोकसभा चुनाव नया इतिहास कायम कर सकता है।
जौनपुर संसदीय सीट पर बीएसपी ने पूर्व मंत्री सुभाष पाण्डेय को मैदान पर उतारा है समाजवादी पार्टी ने पिछले 27 वर्षो से मुलायम सिंह यादव के एक इशारे अपना पूरा कैरियर न्योछावर करने वाले डॉ 0 केपी यादव का टिकट काटकर कैबिनेट मंत्री व कद्दावर नेता पारसनाथ यादव को टिकट दिया है। सपा मुख्या द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज डॉ 0 केपी ने बागी तेवर अपनाया तो उनकी छवि और क्षमता को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना टोपी पहनते हुए उन्हें अपना प्रत्यासी घोषित कर दिया। बागी होने के बाद जब केपी ने बदलापुर में जनता अदालत लगाकर हजारो यादव जाति के साथ करीब 40 हजार से अधिक जनता का समर्थन हासिल तो स्थानीय सपा नेताओ समेत सपा मुखिया तक सकते में आ गये थे। कुछ दिन पूर्व आप के प्रत्यासी रूप झाड़ू लगाओ बेईमान भगाओ रैली तहत सड़क पर उतरे तो उनके समर्थन में भारी संख्या में शिक्षक , बुधजिवी हजारो समाजवादी पार्टी के परम्परागत वोटर्स उनके साथ हो लिए। यदि जनता का यही समर्थन डॉ 0 केपी को मिलता रहा तो सपा साफ बसपा आफ हो जायेगी सीधी टक्कर भाजपा और आप के बीच होगी।
जौनपुर संसदीय सीट पर बीएसपी ने पूर्व मंत्री सुभाष पाण्डेय को मैदान पर उतारा है समाजवादी पार्टी ने पिछले 27 वर्षो से मुलायम सिंह यादव के एक इशारे अपना पूरा कैरियर न्योछावर करने वाले डॉ 0 केपी यादव का टिकट काटकर कैबिनेट मंत्री व कद्दावर नेता पारसनाथ यादव को टिकट दिया है। सपा मुख्या द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज डॉ 0 केपी ने बागी तेवर अपनाया तो उनकी छवि और क्षमता को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना टोपी पहनते हुए उन्हें अपना प्रत्यासी घोषित कर दिया। बागी होने के बाद जब केपी ने बदलापुर में जनता अदालत लगाकर हजारो यादव जाति के साथ करीब 40 हजार से अधिक जनता का समर्थन हासिल तो स्थानीय सपा नेताओ समेत सपा मुखिया तक सकते में आ गये थे। कुछ दिन पूर्व आप के प्रत्यासी रूप झाड़ू लगाओ बेईमान भगाओ रैली तहत सड़क पर उतरे तो उनके समर्थन में भारी संख्या में शिक्षक , बुधजिवी हजारो समाजवादी पार्टी के परम्परागत वोटर्स उनके साथ हो लिए। यदि जनता का यही समर्थन डॉ 0 केपी को मिलता रहा तो सपा साफ बसपा आफ हो जायेगी सीधी टक्कर भाजपा और आप के बीच होगी।

