दुर्लभ प्रयास है पत्रिका का नियमित प्रकाशनः उदय प्रताप

 जौनपुर। आंधी में दिया लेकर चल रहे हैं एकलव्य जी, क्योंकि संसाधनविहीन इस छोटे नगर से अपने निजी साधनों द्वारा ‘व्यंग तरंग’ पत्रिका का नियमित प्रकाशन एक दुर्लभ प्रयास है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने नगर के हिन्दी भवन में आयोजित ‘व्यंग तरंग’ पत्रिका के 14वंे वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते हुये कही। इस दौरान पत्रिका के प्रकाशक सरोज श्रीवास्तव सहित सम्पादन/प्रकाशन परिवार की सराहना किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने पत्रिका, प्रकाशन, पत्रिका परिवार की सराहना करते हुये हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान सम्पादक एकलव्य ने प्रकाशन की कठिनाइयों व उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण दिया। तत्पश्चात् अतिथि सम्पादक प्रो. आरएन सिंह, डा. पीसी विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएन रावत, डा. केके दद्दा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अध्यक्षता करते हुये उदय प्रताप सिंह कार्यकारी अध्यक्ष हिन्दी संस्थान उत्तर प्रदेश को साहित्य, डा. मधुकर तिवारी को पत्रकारिता एवं डा. लालजी प्रसाद को सामाजिक सेवा के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आनन्द मोहन श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा, रामसेवक यादव, बाबाधर्मपुत्र अशोक, जय आनन्द, अजय सिंह, विनय श्रीवास्तव, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, मजहर खां, भुवाल यादव, एससी लाल, विनीत सिंह, आशीष श्रीवास्तव, कुषाग्र श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, व्योम श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, सतीश श्रीवास्तव, इन्द्रजीत मौर्य, राजेश सिंह सहित तमाम बुद्धिजीवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अन्त में प्रकाशक सरोज श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 5659367016190245432

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item