निषादराज की जयंती को लेकर हुई बैठक में विचार-विमर्श
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_1876.html
जौनपुर। निषादराज की जयंती आगामी 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को मनायी जायेगी जिसके परिप्रेक्ष्य में रविवार को स्वजातीय बंधुओं ने बैठक करके विचार-विमर्श करते हुये कार्यक्रम की रणनीति भी बनायी। फूलन सेना की जनपद इकाई के तत्वावधान मंे आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर निषादराज की जयंती अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन होगा। नगर के जोगियापुर निवासी अचिंत चैधरी ‘चिण्टू’ के आवास पर हुई बैठक में बताया गया कि जयंती के दिन सद्भावना पुल के निकट स्थित केरारवीर मंदिर से रथयात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुये अम्बेडकर तिराहे पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी। उक्त अवसर पर तमाम गणमान्य व्यक्तियों द्वारा निषादराज जी के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा। आज हुई बैठक में तलवारबाजी संघ के सचिव लालजी निषाद, राजकुमार निषाद, राम किशुन निषाद, चिण्टू चैधरी सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
