कुलपति प्रो. जायसवाल का नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

जौनपुर। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नये कुलपति प्रो. जीसी जायसवाल का मंगलवार को नगर आगमन पर लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। वे आज कार्यभार ग्रहण करने के लिये फैजाबाद जा रहे थे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज जायसवाल के उर्दू बाजार स्थित आवास पर रूके। मूल रूप से जनपद चंदौली के निवासी प्रो. जायसवाल बीएचयू वाराणसी में वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं तथा पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद पिछले 31 वर्षों से वह शिक्षण कार्य कर रहे हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष एव प्रबंध संकाय के पद पर कार्य कर चुके प्रो. जायसवाल फाइनेंस व एकाउन्टिंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं। उनके साथ डा. अजय जायसवाल प्रोफेसर बीएचयू, डा. हरि प्रसाद द्विवेदी प्रवक्ता संस्कृत विवि, विद्याशंकर उपाध्याय, विजय शास्त्री एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि जायसवाल भी थे। पंकज जायसवाल के नेतृत्व में स्वागत करने वालों में डा. केसी जायसवाल, नन्द लाल जायसवाल, पत्रकार प्रमोद जायसवाल, श्यामचन्द्र गुप्ता, राजेश जायसवाल, अशर्फी जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, रमेश आर्य, अरूण जायसवाल, विनीत अग्रवाल, शनी, त्रिलोकी, राधे, पवन जायसवाल, शिवचरन प्रजापति, डा. शोभित श्रीवास्तव, अश्वनी जायसवाल, डा. शिवानन्द अग्रहरि, अमित श्रीवास्तव, रीता जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 802970408614586521

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item