
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में मंगलवार को सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां आये 64 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 5 का निस्तारण कराया गया तथा“शेष को समय सीमा के भीतर निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत कराया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने नदियापार गांव में अशोक श्रीवास्तव, सुबास चन्द, आरके द्वारा वरासत में मालिकाना हक दर्ज होने के उपरान्त भी कम्प्यूटर में न दर्ज कराने के लिये प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह को दिया। इसके साथ ही पुरानी इकाई के अन्तर्गत फूलपुर गांव के प्रकरण में 3 साल से वरासत न दर्ज करने के मामले में एसीओ रामनगर भड़सरा रामनयन सिंह यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश एसओसी पुरानी इकाई आरबी सिंह को दिया। एसओसी नई इकाई सुधीर राय को मोमिनपुर गांव में वरासत न दर्ज करने की जांच कर आज ही रिपोर्ट देने का निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने जांच में दोषी पाये जाने पर निलम्बन के साथ विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वरासत के प्रकरण की शिकायत को देखते हुये चकबन्दी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लेखपालों को निर्देशित करें कि 21 मार्च तक अविवादित वरासत दर्ज करें। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र भी दें कि मेरे क्षेत्र में कोई अविवादित वरासत अवशेष नहीं है। जिलाधिकारी ने अप्रैल 2014 से जिले में राजस्व व चकबन्दी के अविवादित वरासत के प्रकरण में फोन अथवा मिलकर शिकायत कर सकते हैं। सम्बन्धित लेखपाल के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकार डा. पीएन रावत, क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, सदर अलका भटनागर, उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य उपस्थित रहे।