लायंस क्लब ने शिविर लगाकर 2 सौ बच्चों को निःशुल्क किया इलाज


जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा नगर के ताड़तला में स्थित एक निजी चिकित्सालय में गुरूवार को निःशुल्क बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ जहां 2 सौ से अधिक बच्चों की जांच कर उन्हें दवा दी गयी। इस मौके पर नवजात बाल रोग विशेषज्ञ पीडियाट्रिक कार्डियोलाॅजिस्ट डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि गर्मी शुरू हो गयी है, इसलिये बच्चों को गर्मी से बचायें। धूप में निकलने से पहले काटन कपड़े से ढंककर निकलें। बीच-बीच में पानी सहित अन्य तरल पदार्थ देते रहना चाहिये। बच्चा पेशाब कर रहा है या नहीं, इसका ख्याल अवश्य रखना चाहिये। डा. शर्मा ने बताया कि उल्टी-दस्त होने पर ओआरएस का घोल पिलाना शुरू करना चाहिये एवं उल्टी शुरू होने पर चिकित्सकीय सलाह अवश्य लेनी चाहिये। वहीं बुखार आने पर छांव में कपड़े खोलकर गीले कपड़े से सर से पांव तक पोंछें। इसी क्रम में डा. राजश्री नैय्यर ने कहा कि बच्चों की मालिश उनके जीवन में सर्वश्रेष्ठ शुरूआत प्रदान करती है। मालिश बच्चों की ताकत को बढ़ज्ञती है तथा उन्हें श्वसन तंत्र रक्त संचार और पाचन क्रिया को नियमित करती है। मांसपेशियों व यांत्रिक कुशलता को बेहतर करती है तथा बच्चों के तंत्रिका तंत्र में ज्ञानेन्द्रियों की तंत्रिकाओं को कोमलता से विकसित करते हैं। अन्त में सचिव सै. मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि यह शिविर बच्चों के लिये प्रत्येक गुरूवार को प्रातः साढ़े 9 से डेढ़ बजे तक लगाया जाता है। इस अवसर पर मनोज चतुर्वेदी, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, अशोक मौर्य, रवि मिंगलानी, श्यामजी मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Related

समाज 5267150715344506591

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item