सजा है तेरा दरबार भवानी ..........


जौनपुर। नगर के सब्जी बाजार में स्थित ऐतिहासिक मां काली मंदिर में श्री मां काली के देवी जागरण, श्रृंगार एवं लोकगीत का भव्य आयोजन रामनवमी के पावन अवसर पर 8 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये चैत्र नवरात्रि उत्सव समिति ने बताया कि इसके पहले 6 अप्रैल दिन रविवार की शाम 6 बजे से देवी जागरण का आयोजन होगा जिसके बाद सप्तमी, अष्टमी व नवमी के दिन माता रानी का अलौकिक श्रृंगार होगा। इसी क्रम में 8 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। तत्पश्चात् रात्रि 8 बजे से पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति होगी। आयोजन समिति ने बताया कि देवी जागरण में सुल्तानपुर के धर्मेन्द्र पाण्डेय व भावना सिंह की प्रस्तुति होगी जहां मां काली ताण्डव झांकी ग्रुप इलाहाबाद विशेष आकर्षण रहेगा। इसी तरह लोकगीत की प्रस्तुति मऊ की सुनीता शर्मा व आजमगढ़ के कल्पनाथ यादव की रहेगी। कार्यक्रम संयोजक रूद्रेश मोहन जायसवाल ने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहंुचने की अपील किया है। उधर देखा जा रहा है कि मंदिर को फूल-मालाओं के अलावा विद्युत झालरों से सजाया गया है जहां सुबह-शाम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

Related

पर्व 8372630095829908116

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item