जिले के 3401 बूथों पर होगा मतदान
https://www.shirazehind.com/2014/04/3401.html
जौनपुर : जिले में बढ़े दो लाख और मतदाताओं के सुविधाओं को देखते हुए बूथ भी बढ़ा दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि तीन हजार तीन सौ नब्बे बूथ के स्थान पर तीन हजार चार सौ एक बूथ बनाए गए हैं। दो मई को टीडी इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो मतदान अधिकारी 12 मई को तैनात किए जाएगे वे मतदान के आखिरी समय में ईवीएम के माध्यम से ही मतदान करेंगे।