https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_7289.html
जौनपुर : पारिवारिक कलह से तंग महिला ने डेढ़ वर्ष की पुत्री के साथ आग लगाकर जान दे दी। यह घटना शनिवार की सुबह हुई।
सुरेरी थाना क्षेत्र के सुरेरी गांव निवासी हैदर अली की शादी डेढ़ साल पहले मीरजापुर जिले के चील्ह थानान्तर्गत चेतगंज निवासी रशीद की पुत्री शबनम के साथ हुई थी। इसके बाद से ही हैदर जीविकोपार्जन के लिए पूना रहने लगा। घर में प्राय: कलह होती रहती थी। पति के दूर होने तथा परिवार के कलह से तंग आकर शबनम ने अपनी दो माह की बच्ची के साथ घर में ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया। धुआं निकलते देख आस-पास के लोग दौड़ पड़े। किसी तरह दरवाजा तोड़ दोनों को बाहर निकाला किंतु उनकी मौत हो चुकी थी।
मामले की सूचना मिलने पर सीओ आरके चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव वालों से पूछताछ की। घटना की सूचना पुलिस ने शबनम के मायके वालों को भी भेजी। इस हृदय विदारक घटना से सुरेरी गांव में मातम का माहौल है।