प्रभारी अधिकारियों की डीएम ने ली समीक्षा बैठक
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_1234.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्टेªट सभागार में सभी प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा किया जहां उन्होंने एआरओ को निर्देशित किया कि मतदाता पर्ची छपवाकर बीएलओ को रजिस्टर के साथ उपलब्ध करायें। मई के प्रथम सप्ताह में घर-घर जाकर प्राप्त करायेंगे एवं अवशेष मतदाता पर्ची 12 मई को मतदान के दिन बूथ पर बीएलओ उपलब्ध करायेंगे। मतदाता पर्ची फोटोयुक्त व हस्ताक्षरयुक्त से ही मतदान किया जा सकता है। किसी अन्य विकल्प की आवश्यकता नहीं है। सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव में सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन समय सीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त ढंग से सम्पन्न करायें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर तमाम अधिकारी व सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।