.jpg)
जौनपुर। भाजपा किसान मोर्चा के जफराबाद मण्डल अध्यक्ष एवं गोपीपुर बूथ प्रभारी रजनीश चैबे के नेतृत्व में ग्रामसभा गोपीपुर के रामजानकी मंदिर पर मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राम चरित्तर निषाद ने ग्रामीणों के साथ चैपाल लगाया। इस मौके पर श्री चैबे ने कहा कि आजादी के 67 सालों बाद भी देश सिर्फ कागज में आजाद होकर रह गया है। कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार से अब देशवासी ऊब चुके हैं। ऐसी स्थिति में देश को एक साफ-सुथरी छवि एवं विकास करने वाली सरकार चाहिये जो सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि जौनपुर की लड़ाई राम और कृष्ण (राम चरित्तर निषाद व कृष्ण प्रताप सिंह) की है। जनता से अपील करते हुये उन्होंने कहा कि श्री निषाद व श्री सिंह को विजयी बनाकर दिल्ली भेजिये। चैपाल की अध्यक्षता संजय सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा ने किया। इस अवसर पर संत चैबे, बाबा राम मनोहर दास, प्रभाकर सिंह, लाल बहादुर सिंह, परशुराम गुप्ता, प्रताप हरिजन, शशिकांत चैबे, हरिश्चन्द्र सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह, धर्मराज सिंह, राम विलास सिंह, मदन निषाद, संतोष सिंह, सत्यम सिंह आदि उपस्थित रहे।