धनंजय सिंह को मिल रहा है भारी जनसमर्थन
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_6151.html
जौनपुर। संसदीय क्षेत्र-जौनपुर से निर्दल उम्मीदवार सांसद धनंजय सिंह को समर्थन देने की होड़ सी मच गई है। इस फेहरिस्त में नित नए संगठन और प्रभावशाली व्यक्ति जुड़ रहे हैं। बुद्धवार को मुँगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गोधुआं में जन-सम्पर्क के दौरान किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलखन पाण्डेय ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ धनंजय सिंह से मिल कर समर्थन दिया और चुनाव में जीत दिलाने के लिए जी जान लगा देने का वादा किया। इसी क्रम में लेबर किसान फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष यू0पी0 सिंह विद्रोही ने भी धनंजय सिंह को समर्थन देने का एलान किया।
उल्लेखनीय है कि दलित हितैशी प्रमुख राजनीतिक संगठन रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (आर0पी0आई0-अठावले) पहले ही धनंजय सिंह को समर्थन देने की घोषणा कर चुका है।
उल्लेखनीय है कि दलित हितैशी प्रमुख राजनीतिक संगठन रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (आर0पी0आई0-अठावले) पहले ही धनंजय सिंह को समर्थन देने की घोषणा कर चुका है।