गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने मतदाताओ को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3773.html
जौनपुर। डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास के निर्देश में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज फ्रेन्ड्स डांस क्लास के डायरेक्टर सलमान शेख और उनकी टीम सलीम सागर,नजर अब्बास,शेरू, विशाल, डब्लू, रविन्दर, अमन दीपचन्द, राजेश, विशाल सिंह,बीना सिंह, सलोनी, बुलबुल, रिसिका, हनी, और अन्य बच्चों तथा अभिभावकों ने मिलकर नगर के पंजाबी मार्केट में ब्राण्ड अम्बेसडर श्रीमती मालिनी अवस्थी के मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य किया तथा आसपास के लोगों को 12 मई 2014 को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर सबसे पहले मतदान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी के0केत्रिपाठी, रोटरी क्लब के रवि मिगलानी एवं उनकी पत्नी सरिता मिगलानी सहित अन्य दुकानदार भी उपस्थित रहे।