शादी का निमंत्रण देने निकले युवक सहित दो की सड़क हादसे में हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_699.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इजरी गांव के सामने कोड़री फाटक के पास वाराणसी डिपो की अनुबंधित बस की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक जनपद वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के भोहरी-अमर पट्टी गांव निवासी सूबेदार सिंह 45 वर्ष पुत्र अवसान सिंह था। बताया गया कि वह आगामी 11 मई को अपनी पुत्री की होने वाली शादी के लिये निमंत्रण देने हेतु अपने घर से बुधवार को अपनी मोटरसाइकिल पैसन नम्बर यूपी 65 एजे-4551 से जफराबाद स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे कि रास्ते में अनुबंधित बस नम्बर यूपी 62 टी-8666 की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गयी। थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
इसी क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के दरवेशपुर के पेट्रोल पम्प के पास बीती रात मनीष सिंह 18 वर्ष पुत्र रमाशंकर निवासी चुप्पेपुर थाना फूलपुर जिला वाराणसी की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक अपने भाई की 6 मई को होने वाली शादी का निमंत्रण देने के लिये लखमीपुर पहुंचा जहां अपनी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 65 बीके-5275 से अपने घर वापस जा रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना देते हुये शव को अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया।
इसी क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के दरवेशपुर के पेट्रोल पम्प के पास बीती रात मनीष सिंह 18 वर्ष पुत्र रमाशंकर निवासी चुप्पेपुर थाना फूलपुर जिला वाराणसी की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक अपने भाई की 6 मई को होने वाली शादी का निमंत्रण देने के लिये लखमीपुर पहुंचा जहां अपनी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 65 बीके-5275 से अपने घर वापस जा रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना देते हुये शव को अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया।