रामदेव आँख मारने वाला बाबा है , मोदी का लहर नही कहर है : नगमा
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_1351.html
फिल्म अभिनेत्री नगमा आज जौनपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आयी थी । भरी सभा में उन्होंने बाबा रामदेव को आँख मारने वाला बाबा बताया साथ ही मोदी साम्प्रदायिक बताया । उन्होंने साफ कहा कि देश में मोदी की लहर नही कहर है सुनामी तो बर्बादी लेकर आती है । नगमा ने मोदी के रंग विरंग कपडे पर भी तंज कसा ।
इस सभा में नगमा के साथ सभा में भाग लेने आये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मोदी को अहंकारी बताते हुए कहा कि जब अहंकार रामण का चकनाचूर हो गया तो इनकी क्या विसात है । इसके पहले भाजपा के कई नेताओ का घमण्ड को जनता चकनाचूर कर चुकी है
इस सभा में नगमा के साथ सभा में भाग लेने आये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मोदी को अहंकारी बताते हुए कहा कि जब अहंकार रामण का चकनाचूर हो गया तो इनकी क्या विसात है । इसके पहले भाजपा के कई नेताओ का घमण्ड को जनता चकनाचूर कर चुकी है