पानी की किल्लत, जिम्मेदार बेपरवाह

जौनपुर : गर्मी शुरू होते ही नगर में पानी की किल्लत हो गई है। इसके बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। अनियमित तरीके से पानी की आपूर्ति से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। टूटी पाइप लाइन की मरम्मत के लिए भी जलकल की तरफ से ठोस कवायद नहीं हो रही है। यह स्थिति नगर के ईशापुर, मखदूमशाह अढ़न, तूतीपुर, ताड़तला, उमरपुर, जहागीराबाद में देखने को मिलती है। इनमें से कुछ जगहों पर ट्यूबवेल आपरेटर समय से नहीं पहुंचते जिससे टंकी में पानी नहीं चढ़ पाता। इसके अलावा इन जगहों पर पाइप कनेक्शन भी कटा हुआ है जिसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। कई जगहों पर गंदा पानी आता है जिससे लोगों में चिंता का सबब है कि वह संक्रामक बीमारी की चपेट में न आ जाय। ईशापुर के रसीदन बानो व तूतीपुर के मुन्ना व सुशील, ताड़तला के संतोष सोनी इस समस्या से जूझ रहे हैं। इन्होंने बताया कि जलकल से लाख शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं होता है। एक तो पूरे शहर में गंदगी से जीना दूभर हो गया है तो दूसरी तरफ पानी की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है।

Related

खबरें 3621969952268507900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item