जनपद के चैरा माता मंदिरों पर भक्तों ने किया श्रृंगार पूजा


जगह-जगह हुआ भण्डारा व देवी जागरण का भव्य आयोजन
जौनपुर। बासंतिक (चैत्र) नवरात्रि के बाद पड़ने वाले एकाद्वशी पर चैरा माता मंदिरों पर भव्य श्रृंगार हुआ जिसके बाद कहीं हलुआ, पूड़ी, चना का वितरित हुआ तो कहीं भण्डारा हुआ जहां हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेक कर मन्नत मांगा।
नखास के ऐतिहासिक मां काली मंदिर सहित चैरा माता एवं भोलेशंकर के मंदिर को आकर्षक फूल-माला के अलावा विद्युत झालरों से सजाया गया जहां देर शाम को श्रृंगार हुआ जो बड़ा मनोरम लग रहा था। इसके बाद भैरो बाबा सति 9 कन्याओं को भोजन ग्रहण कराकर भण्डारे का शुभारम्भ किया गया जहां हजारों ने पूड़ी, सब्जी, हलुआ का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान देवी गीतों पर श्रद्धालुजन पूरी रात थिरके जिनके द्वारा बीच-बीच में जयकारा भी लगाया गया। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था जहां श्रृंगार के बाद माता रानी के अलौकिक दृश्य को देखकर भक्त निहाल हो उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी अशोक जायसवाल गप्पू, मुन्ना डीजे, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, अंकुर साहू, शिवचरन निषाद, अशोक कुमार, सुशील वर्मा एडवोकेट, गुड्डू यादव, संजय जायसवाल, नन्हे पाण्डेय, विजय जायसवाल, प्यारे लाल हलवाई, अमरजीत, अनिल मिश्रा, केके प्रजापति, गोपाल निषाद सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।
इसी क्रम में चैरा माता मंदिर ओलन्दगंज का श्रृंगारोत्सव सम्पन्न हुआ जहां आकर्षक ढंग से सजाये गये माता जी के दरबार में हजारों ने मत्था टेका। इस दौरान छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ा जहां भक्तों ने हलुआ के रूप में वितरित किया जाने वाला प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर महेन्द्र सोनकर, शम्भूनाथ गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सोमेश गुप्ता, आशू गुप्ता, सन्नी जायसवाल, पारसनाथ अग्रहरि, मल्लू गुप्ता सहित अन्य क्षेत्रीय व्यापारीजन उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर चहारसू चैराहा पर स्थित चैरा माता के श्रृंगारोत्सव पर देवी जागरण का आयोजन हुआ जहां रवीन्द्र सिंह ज्योति, मनोज सोनी सहित अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी देवी गीतों पर भक्तजन पूरी रात भक्ति रस में डुबकी लगाते रहे। इधर माता रानी के दरबार में भक्तों ने मत्था टेकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, मक्खन गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य का योगदान रहा।

Related

पर्व 3590166053156569105

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item