मज़दूरों का पैसा डकार गया बाबू !

जौनपुर : केराकत बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को आई 18 सौ बोरी बाल पुष्टाहार ट्रक से उतारने वाले मजदूरों का पैसा न देकर बाबू फरार हो गया। इसे लेकर मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामले को लेकर एसडीएम से शिकायत की गई। उन्होंने पैसा वापस दिलाने का आश्वासन दिया। मजदूरों को ट्रक से उतारने के लिए प्रति बोरी दो रुपये की दर से मजदूरी तय हुई। इस पर राम आसरे यादव, लाल बहादुर यादव, मिरई यादव, भरत यादव, छट्ठू यादव, अजय व राम बाबू आदि मजदूरों ने सामान उतारा। काम के बाद बाबू ने एक रुपये की दर से मजदूरी दी और मजदूरों को वहां से टरका दिया। इस बात पर मजदूर भड़क गए। पूरी मजदूरी न देने पर सभी मजदूर एसडीएम राम हर्ष मौर्य के पास पहुंचे और मामले की शिकायत किया। उप जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार तक पैसा दिलाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर मजदूर शांत हुए। हालांकि पूछे जाने पर एसडीएम ने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है।

Related

खबरें 7422421801948362154

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item