कैंसर रोग शिविर में मुख कैंसर के मरीज हैं अधिक : डा. सपना दत्ता


जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक निजी चिकित्सालय पर शनिवार को वाराणसी की एपेक्स हास्प्टिल कैंसर इन्स्टीट्यूट के बैनर तले कैंसर रोग शिविर का आयोजन हुआ जहां 2 सौ रोगियों का परीक्षण किया गया। इसके पहले शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ सर्जन डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् मौके पर मौजूद वाराणसी की चिकित्सका डा. सपना दत्ता ने बताया कि जिले में मुख कैंसर के मरीज अधिक हैं तथा गले व आंत के कैंसर रोगी भी पाये गये हैं। इसी क्रम में डा. सिद्धार्थ ने बताया कि कैंसर के 3 रोगियों का आपरेशन निःशुल्क किया गया। उन्होंने बताया कि शेष 15 कैंसर रोगियों के लिये समय दिया गया है। इस दौरान डा. सुनील कुमार, डा. अंकिता पटेल, डा. सतीश पाण्डेय सहित अन्य ने मरीजों को देखकर उपचार करने के साथ ही सुझाव भी दिया। इस अवसर पर डा. गोपाल कृष्ण, सिस्टर कुमकुम, रेशमा, सुनील, डा. विनोद यादव, धर्मेन्द्र यादव, राजू, जेपी यादव, मदन सिंह, सुबाष यादव, गुलाब यादव, अमरदेव गौतम, रामचन्द्र गौतम उपस्थित रहे। शिविर में आये अतिथियों का स्वागत विनोद कुमार व राजेश सिद्धार्थ एवं आभार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ ने ज्ञापित किया।

Related

स्वास्थ 6938637228506005108

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item