एक ही अनुक्रमांक की मिलीं दो कापियां

जौनपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की कापियों के मूल्यांकन के दौरान अनियमितता मिल रही है। नगर पालिका इंटर कालेज केंद्र पर एक ही अनुक्रमांक की दो कापियां मिलीं। दोनों कापियों पर कक्ष निरीक्षकों का हस्ताक्षर भिन्न पाया गया। जनपद के छह केंद्रों पर कापियों का मूल्यांकन होना है लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रशिक्षण के चलते तिलकधारी इंटर कालेज व जनक कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर मूल्यांकन नहीं हो सका। परीक्षकों को प्रश्नों का उत्तर कई छात्रों द्वारा हुबहू उतारा मिल रहा है, जिससे सामूहिक नकल होना प्रतीत हो रहा है। नगर पालिका इंटर कालेज केंद्र के कक्ष संख्या दस में हाईस्कूल हिंदी विषय में एक ही अनुक्रमांक की दो कापियां मिलीं। आशंका है कि कापियां बदलते समय एक कापी हड़बड़ी में वापस नहीं निकाली गई। उपनियंत्रक डा.उदयराज सिंह ने बताया कि औरैया जनपद के एक विद्यालय की 1781729 अनुक्रमांक की दो कापियां मिलीं। मूल्यांकन के दौरान एक कापी में 70 में 16 अंक तथा दूसरी कापी में 23 अंक मिला। डा.सिंह ने बताया कि दोनों कापियों पर कक्ष निरीक्षक का हस्ताक्षर भी अलग-अलग था। उन्होंने बताया कि कार्रवाई हेतु लिखा-पढ़ी की गई है।

Related

खबरें 3626040220495482110

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item